28 मई 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

28 मई 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 28 मई 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

माउंट एवरेस्ट से इकठ्ठा किया गया 10 हजार कि.ग्रा. से अधिक कचरा –

विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट से पहले स्वच्छता मिशन के तहत करीब 10000 kg ठोस अपशिष्ट को इकठ्ठा किया गया है। इस अभियान की शुरुवात 14 अप्रैल 2019 को की गयी थी। यह अभियान सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से चलाया गया।

यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित हुए दिनेश धमीजा –

जापान अमेरिका से खरीदेगा 105 युद्धक विमान A-35

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हवाले यह पता चला है कि जापान उससे 105 A-35 युद्धक विमान खरीदने जा रहा है। इसके बाद जापान सर्वाधिक A-35 विमान रखने वाला देश बन जायेगा।

आकाश – 1S मिसाइल का DRDO ने किया सफल परीक्षण –

कल 27 मई को DRDO ने सतह से वायु के मार करने वाली आकाश-1S मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

सौरभ चौधरी ने ISSF विश्वकप में जीता स्वर्ण पदक –

सौरभ चौधरी ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हांसिल किया है। म्यूनिख विश्वकप में तीन स्वर्ण पदक के साथ भारत शीर्ष पर है। इससे पूर्व 26 मई को अपूर्वी चंदेला ने महिला वर्ग में इसी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक भारत के नाम किया था।

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना –

इस योजना के तहत झारखण्ड के करीब 30 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों में करीब 2000 करोड़ रुपयों का वितरण किया जाएगा। इसके तहत 05 एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को 5000 रूपये प्रति वर्ष दिए जायेंगे। यह राशि DBT के तहत सीधे किसान के खाते में डाली जायेगी। परन्तु इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?