28 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

28 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 28 नवंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

मानव तस्करी रोकने हेतु भारत व म्यांमार के बीच करार –

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मानव तस्करी को रोकने हेतु म्यांमार के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता हुआ है।

तिरुपति एय़रपोर्ट पर होगा वीआईपी अतिथि परिसर का निर्माण –

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तिरुपति हवाई अड्डे पर वीआईपी अतिथियों के लिए परिसर के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।

भारतीय खाद्य निगम की अधिकृत पूंजी की रकम बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये –

हाल ही में आर्थिक मामले की मंत्रिमंडल समिति ने एफसीआई की मौजूदा अधिकृत पूंजी 3500 करोड़ को बढ़ाकर 10 हजार करोड़ करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?