दैनिक समसामयिकी 3 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 3 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 3 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

कांग्रेसी नेता बूटा सिंह का निधन –

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का 2 जनवरी 2021 को 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। ये राजीव गाँधी सरकार में 1986 से 1989 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहे। ये राजस्थान राज्य से चार बार सांसद रह चुके हैं। इन्होंने 2004 से 2006 तक बिहार के राज्यपाल के तौर पर कार्य किया।

12 गश्ती नौकाएं खरीदेगी भारतीय सेना –

भारतीय थल सेना ने बड़े जल निकायों की निगरानी हेतु 12 हाई परफारमेंस पेट्रोल बोट्स खरीदने का फैसला किया है। इन नौकाओं को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील में तैनात किया जाएगा।

दिलीप कुमार और राज कपूर के घर को खरीदेगी पाकिस्तानी सरकार –

वॉलीबुड अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पेशावर में स्थित पैतृक घर को पाकिस्तान की सरकार खरीदेगी। इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने 2.35 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है।

मौत की सजा को समाप्त करेगा कजाकिस्तान –

कजाखस्तान की सरकार ने मृत्यु दण्ड की सजा को समाप्त करने को मंजूरी प्रदान की है।

भारतीय सेना ने किया मानवाधिकार सेल का गठन –

भारतीय थल सेना ने जम्मू-कश्मीर जैसे अशांत क्षेत्रों में भारतीय सेना के कामकाज में पारदर्शिता हेतु एक मानवाधिकार सेल का गठन किया है। इसका गठन मेजर जनरल की अध्यक्षता में किया गया।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

किस दवा को हाल ही में विशेषज्ञ पैनल ने ड्रग केंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की अनुमति के लिए भेजा है – COVISHIELD

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस के-9 जर्नल का विमोचन कहाँ पर किया – नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में आईआईएम संबलपुर के स्थाई कैंपस की आधारशिला रखी – ओडिशा

उमेश यादव के चोटिल होने के बाद किस क्रिकेटर को टेस्ट टीम में जगह दी गई – टी नटराजन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?