दैनिक समसामयिकी 4 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 4 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 4 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

असम में बिजली उत्पादन हेतु 23.1 करोड़ का कर्ज देगा ADB –

एशियन डेवलपमेंट बैंक भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु 23.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज देगा। इसके सहारे असम में 120 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना की स्थापना होगी। असम बिजली क्षेत्र निवेश कार्यक्रम हेतु यह ऋण की तीसरी किस्त होगी। एशियाई विकास बैंक की स्थापना दिसंबर 1966 ई. में हुई थी। इसका मुख्यालय मनीला (फिलिपींस) में है।

उत्तर प्रदेश ने शुरु किया किसान कल्याण मिशन –

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये इस मिशन की शुरुवात की है। इसके तहत राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

कोरोना टीकाकरण हेतु पंजीकरण –

नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद से ही भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुवात हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अभी पहले 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी। कोविड वैक्सीन के पंजीकरण हेतु सरकार ने कोविन एप बनाया है।

कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात उपयोग की मिली मंजूरी –

हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीमित आपातकालीन उपयोग हेतु कोविड के दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविड वैक्सीन ZYCOV-D के किस चरण के परीक्षण को मंजूरी प्रदान की है – तीसरे

प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने पिछले साल कितने प्रतिशत की वृद्धि की है – 100 प्रतिशत

भारतीय रेलवे ने हाल ही में किसे मिलने वाली किराया छूट को समाप्त कर दिया है – खिलाड़ियों को

कर्नाटक सरकार ने कितने से अधिक लोगों वाली दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान की है – 10 से अधिक

हाल ही में भारत ने किस देश के लिए राहत सामग्री भेजी है – फिजी

वर्चुअल एग्री इंडिया हैकॉथन 2020 का उद्घाटन किस मंत्री ने किया – नरेंद्र सिंह तोमर

आस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपने राष्ट्रगान में कितने शब्द बदले – एक शब्द

ब्रिटेन की किस गायिका का हाल ही में 78 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – गेरी मार्सडन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?