दैनिक समसामयिकी 3 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 3 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 3 नवंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

छत्तीसगढ़ सरकार ने की फोर्टीफाइड चावल के वितरण की घोषणा –

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इसके वितरण की योजना बनाई है। यह चावल विटामिन बी12, आयरन व फोलिक अम्ल समृद्ध फोर्टिलाइड चावल का मिश्रण है।

19 राज्यों को 6000 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी –

केंद्र सरकार ने 16 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 6000 करोड़ रुपये जीएसटी मुआवजे के रुप में आवंटित किये हैं। यह इस मुआवजे की दूसरी किश्त होगी।

केरल ने शुरु की गरीबों और सार्वजनिक कार्योलयों हेतु मुफ्त इंटरनेट सुविधा –

केरल की राज्य सरकार ने गरीब परिवारों और सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की योजना लांच की है।

एक पंक्ति करेंट अफेयर्स –

इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया – ओमपुरी

बीसीसीआई ने आगामी महिला टी-20 क्रिकेट के लिए किस कंपनी को टाइटल स्पांसर घोषित किया – जियो

किस वायलन वादक का हाल ही में चेन्नई में निधन हो गया – टी. एन. कृष्णन

हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मेसुत येलमाज का निधन हो गया – तुर्की

क्रिकेटर शेन वॉटसन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, वे आईपीएल की किस टीम की ओर से खेलते थे – चेन्नई सुपर किंग्स

किस राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते राज्य में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढा दिया है – पश्चिम बंगाल

किस राज्य ने चीनी पटाखों के आयात व बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया – हरियाणा

फर्राटा धाविका दुती चंद्रा को किस राज्य ने समय से पहले ही पदोन्नति देने की घोषणा की – ओडिशा

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?