3 सितंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

3 सितंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 03 सितंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

मिताली राज ने की टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा –

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इनके इस फैसले की पुष्टि भी कर दी है। भारत की ओऱ से सर्वाधिक मैच खेलने औऱ सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड मिताली राज के नाम है। मिताली राज ने कुल 89 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें कुल 2364 रन बनाए हैं। इन्होंने साल 2012, 2014 और 2016 के टी-20 विश्वकप में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की। ये टी-20 इंटरनेशनल में सबसे पहले (महिला व पुरुष दोनों वर्गों में) 2000 रन बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर बनीं। इन्होंने विराट कोहली से भी पहले टी-20 में 2000 रन पूरे कर लिए। इन्होंने मार्च 2019 में गुवाहाटी (असम) में अपना अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

मिताली राज के बारे में –

इनका जन्म 03 दिसंबर 1989 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। ये टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। इन्होंने साल 2010, 2011 औऱ 2012 में आईसीसी विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ये वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागातार सात बार अर्द्ध सतक लगाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर हैं। इन्हें साल 2013 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 21 सितंबर 2014 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद साल 2015 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

हरियाणा सरकार ने माफ किया किसानों का फसली ऋण का ब्याज और जुर्माना-

हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों का 4750 करोड़ का फसली ऋण का ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया है। साथ ही किसानों पर कर्जे की मूल रकम को जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 तय की है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भिवानी में की।

नोट – ध्यान रहे किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया है, बल्कि ऋण का सिर्फ ब्याज और उस पर लगने वाला जुर्माना ही माफ किया है।

आठ अपाचे हेलीकॉप्टर सेना में शामिल –

भारतीय सेना मे शामिल इन हेलीप्टरों को भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया गया है। ये विश्व के सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टरों में से एक हैं। भारत ने सितंबर 2015 में अमेरिका से 22 अपाचे हेलीप्टर खरीदने का करार किया था।

टेराकोटा ग्राइंडर –

हाल ही में खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग के लिए वाराणसी में टेराकोटा ग्राइंडर नामक नई पहल की शुरुवात की है।

डेटा प्रसारक मानक की वार्षिक अवलोकन रिपोर्ट – 2018

हाल ही में अंतरराष्टीय मुद्रा कोष ने साल 2018 के लिए विशेष डाटा प्रसारक मानक की वार्षिक अवलोकन रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार निर्धारित कई मानकों का पालन करने में भारत विफल रहा।

विराट कोहली बने सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान –

विराट कोहली साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बने थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने 48 में से 28 टेस्ट मैच जीते। वहीं धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 मे से 27 टेस्ट मैच जीते।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?