दैनिक समसामयिकी 4 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 4 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 4 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

प्रश्न – अरब क्षेत्र का पहला परमाणु रिएक्टर किस देश ने स्थापित किया है ?

उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न – हाल ही में भारत के किस राज्य ने वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रश्न – केंद्र सरकार की शिक्षा नीति 2020 में वर्णित त्रिभाषा प्रणाली को किस राज्य ने खारिज किया है ?

उत्तर – तमिलनाडु ने। तमिनलाडु इसकी जगह तमिल व अंग्रेजी के साथ द्विभाषा नीति को ही राज्य में जारी रखेगा।

प्रश्न – विश्व की सबसे अमीर कंपनी अरमिको को हाल ही में किस कंपनी ने पछाड़ दिया है ?

उत्तर – एप्पल

प्रश्न – भारत चीन के अतिरिक्त अन्य किन किन देशों से रंगीन टेलिविजन का आयात करता था ?

उत्तर – कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, विएतनाम, जर्मनी से।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?