करेंट अफेयर्स 9 जनवरी 2022

करेंट अफेयर्स 9 जनवरी 2022 (current affairs 9 january 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, TET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

जस्टिस आयशा मलिक – 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को पहली महिला न्यायाधीश मिलने जा रही है। लाहौर हाईकोर्ट की जस्टिस आयशा मलिक पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश होंगी। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद हैं। इससे पहले एक बार आयशा मलिक की उम्मीदवारी को खारिज किया जा चुका है।

सिडनी पोइटियर –

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीनते वाले पहले अश्वेत व्यक्ति सिडनी पोइटियर का हाल ही में 94 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। ये बहामिया मूल के अमेरिकी अभिनेता थे। इन्हें साल 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पदक स्वतंत्रता से सम्मानित किया था। 

मोहम्मद आरिफ खान –

केंद्रीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना कोर गुप में मोहम्मद आरिफ खान को शामिल किया है। इस फरवरी में चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक तक के लिए इन्हे शामिल करने की मंजूरी दी गई है। इस तरह ये दो अलग-अलग शीतकालीन ओलंपिक में कोटा पाने वाले ये पहले भारतीय बन गए हैं।

मोाबइल हनी प्रोसेसिंग वैन –

भारत की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन को हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा जारी किया गया है। इसके द्वारा 8 घंटे में 300 किलोग्राम तक शहद की प्रोसेसिंग की जा सकती है। शहद की गुणवत्ता की जांच करने के लिए वैन में एक प्रयोगशाला भी है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?