डेली करेंट अफेयर्स 19 जुलाई 2022 | Daily Current Affairs in hindi

डेली करेंट अफेयर्स 19 जुलाई 2022 ( Daily Current Affairs in hindi 19 July 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, UPTET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

केरल की अपनी इंटरनेट सेवा

केरल अपनी इंटरनेट सेवा शुरु करने वाला भारत का पहला व एकमात्र राज्य बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसकी घोषणा की कि केरल भारत का एकमात्र राज्य है जिसकी अपनी इंटरनेट सेवा है। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड की आईटी अवसंरचना परियोजना को दूरसंचार विभाग द्वारा इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस प्रदान किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य में सभी तक इंटरनेट की पहुँच प्रदान करना है।

जगदीप धनखड़

एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। वर्तमान में एनडीए के पास राज्यसभा व लोकसभा में बहुमत होने के कारण 6 अगस्त 2022 को धनखड़ के जीतने की पूरी उम्मीद है। इस पद पर ये एम. वेंकैया नायडू का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने वाला है। ये 1989 ई. में झुंझुनू से लोकसभा सांसद चुने गए। 1990 ई. में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री बने। 1993 ई. में राजस्थान की किशनगढ़ (जिला अजमेर) विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। 

भारत निर्मित रोबोटिक सर्जरी प्रणाली

भारत निर्मित रोबोटिक सर्जरी सिस्टम ‘एसएसआई-मंत्र’ को पहली बार राजीव गाँधी कैंसर संस्थान व अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली में स्थापित किया गया है। यह विश्व प्रसिद्ध रोबोटिक कार्डियक सर्जन ड़ॉ. सुधीर पी. श्रीवास्तव के दिमाग की उपज है। इससे देशवासियों के लिए सर्जरी सस्ती व सुलभ होगी। यह भारत में सर्जिकर प्रक्रियाओं के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुवात करेगा। 

पैरासिन ओपन

सर्बिया मं आयोजित शतरंज प्रतियोगिता पैरासिन ओपन में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानन्द ने जीत हासिल की है। इस प्रतियोगिता में एलेक्जेंडर प्रेडके को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

पंजाब के पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह का निधन

पंजाब राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष निर्मल सिंह कहलो का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ये शिरोमणि अकाली दल के नेता थे। ये 1997 ई. से 2002 तक अकाली सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री भी रह चुके थे। ये 2007 से 2012 तक पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष रहे। ये 1997 और 2002 में फतेहगढ़ चुरियन से विधानसभा सदस्य तुने गए। 

ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदम्बरम ने स्पेन में चल रहे 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन का खिताब अपने नाम किया। ये पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुके हैं।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?