डेली करेंट अफेयर्स 20 जून 2022 | Daily Current Affairs in hindi

डेली करेंट अफेयर्स 20 जून 2022 ( Daily Current Affairs in hindi 20 June 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, UPTET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

विवाटेक (Vivatech)

यूरोप के सबसे बड़े स्टार्टअप सम्मेलन विवाटेक ने भारत को Country of the year के रूप में मान्यता दी है। इस सम्मेलन में भारत के करीब 65 स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं। 

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक

GST काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन 28 से 29 जून 2022 के बीच श्रीनगर में किया जाएगा। श्रीनगर में दूसरी बार इसका आयोजन किया जाएगा। जीएसटी परिषद की अध्यक्षता भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की जाएगी।

पहली बार नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेगा जापान

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इस साल होने वाले नाटो देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युं सुक योल भी इस सम्मेलन में भाग लेने वाले अपने देश के पहले नेता होंगे। वहीं नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले स्वीडन व फिनलैंड भी शिखर सम्मेलन में अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं। नाटो का गठन 4 अप्रैल 1949 ई. को हुआ था। इसका मु्ख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है।

विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक

इस वार्षिक रिपोर्ट को प्रबंधन विकास संस्थान द्वारा संकलित किया गया है। भारत को इस इंडेक्स में 37वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूचकांक में डेनमार्क को शीर्ष स्थान पर और स्विजरलैंड को दूसरे स्थान पर रखा गया है। 

सेप्टिक टैंक को साफ करेगा रोबोट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने सेप्टिक टैंक को साफ करने वाले रोबोट को विकसित किया है। इसकी 10 इकाइयों को पूरे तमिलनाडु में स्थापित करने की योजना है। 

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?