डेली करेंट अफेयर्स 4 जुलाई 2022 | Daily Current Affairs in hindi

डेली करेंट अफेयर्स 4 जुलाई 2022 ( Daily Current Affairs in hindi 4 July 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, UPTET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

बुमहार ने बनाए एक ओवर में 29 रन

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ एक ओवर में 29 रन बनाकर टेस्ट मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का ब्रायन लारा का रिकार्ड तोड़ दिया है। बुमराह द्वारा 18 साल बाद लारा का रिकार्ड तोड़ा गया। उन्होंने यह रिकार्ड 2003-04 में दक्षिण अफ्रीका के बॉलर रॉबिन पीटरसन के खिलाफ बनाया था। लारा ने तब एक ओवर में 28 रन बनाए थे, जिनमें 6 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के शामिल थे। 

फ्लोटिंग सोलर पैनल प्रोजक्ट

एनटीपीसी ने तेलंगाना में रामागुंडम फ्लोटिंग पीवी प्रोटेक्ट में से 20 मेगावाट के अंतिम भाग के संचालन की तिथि की घोषणा की है। ये एनटीपीसी द्वारा स्थापित 100 मेगावाट की भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का हिस्सा है। इसके साथ ही दक्षिण में एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना की कैपिसिटी 217 मेगावाट तक पहुँच चुकी है। तेलंगाना के अतिरिक्त केरल के कायमकुलम में 92 मेगावाट और आंध्रप्रदेश के सिम्हाद्री में 25 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना एनटीपीसी द्वारा स्थापित की जा चुकी हैं।  

PSLV C-53

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) सी-53 के माध्यम से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लांच किया। इन्हें श्रीहरिकोटा द्वीप स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया। PSLV C-53 अंतरिक्ष विभाग की एक कॉर्पोरेट शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ का दूसरा समर्पित मिशन है। 

11वां विश्व शहरी मंच

विश्व शहरी मंच के 11वें संस्करण का आयोजन पोलैंड में किया गया। प्रकृति आधारित समाधानों के लिए National Institute of Urban Affairs, climate center for cities, World resource Institute India और उनके सहयोगियों द्वारा भारत को पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच लांच किया गया। 

CAPSTONE

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी नासा ने Cislunar Autonomous Positioning System Technology Operations and Navigation Experiment (CAPSTONE) उपग्रह लांच किया है। इसका वजन 25 किलोग्राम है। इसे अद्वितीय व अण्डाकार चंद्र कक्षा का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है। 

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?