डेली करेंट अफेयर्स 7 फरवरी 2022 | Daily Current Affairs in hindi

डेली करेंट अफेयर्स 7 फरवरी 2022 ( Daily Current Affairs in hindi 7 February 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, UPTET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम –

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BCCI अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ जयपुर में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। इसका निर्माण जयपुर-दिल्ली बाईपास पर 100 एकड़ से अधिक भूमि पर राजस्थान क्रिकेट अकैडमी द्वारा किया जा रहा है। 75 हजार दर्शकों के बीठने की क्षमता वाला यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्म मोटेरा स्टेडियम) 1 लाख 32 हजार की दर्शक क्षमता के साथ वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (आस्ट्रेलिया) 10024 दर्शकों की क्षमता के साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

NCERT के निदेशक बने दिनेश प्रसाद –

प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी को हाल ही में National Council of Educational Research and Training (NCERT) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद पर इन्होंने हृषिकेश सेनापति का स्थान लिया है। इस पद पर ये 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो पहले हो) तक बने रहेंगे। भारत सरकार द्वारा NCERT की स्थापना साल 1961 में की गई थी। 

परय शिक्षालय –

हाल ही में पश्चिम बंगाल ने परय शिक्षालय (पड़ोस स्कूल) नाम से ओपन एयर क्लासरूप की शुरुवात की है। इसकी शुरुवात प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए की गई है। इसके तहत इन कक्षाओं के छात्रों को खुले में पढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

क्रिस्टोस सार्तजेताकिस का निधन –

यूनान (ग्रीस) के पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टोस सार्तजेताकिस का हाल ही में 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है। ये एक प्रसिद्ध विधिवेत्ता व न्यायाधीश भी रह चुके थे। ये 1985 से 1990 तक यूनान के राष्ट्रपति रहे।

मध्यप्रदेश के तीन स्थानों के नाम परिवर्तन –

केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य के तीन स्थलों के नाम बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी है। ये स्थान होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम), शिवपुरी (अब कुंडेश्वर धाम), बाबई (अब माखन नगर) हैं। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने साल 2021 में इन तीन स्थलों के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव रखा था। मालवा सल्तनत के पहले औपचारिक सुल्तान होशंगशाह के नाम पर इसका नाम होशंगाबाद रखा गया था। वहीं बाबई का नाम बदलकर प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर रखा गया है। बाबई माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म स्थली है। 

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?