मासिक समसामयिकी जून 2020 (Monthly Current Affairs)

मासिक समसामयिकी जून 2020 (Monthly Current Affairs June 2020) – वर्ष 2020 के जून माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –

प्रश्न – हाल ही में 2 जून को किस भारतीय राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया ?

उत्तर – तेलंगाना का। तेलंगाना राज्य की स्थापना 2 जून 2014 को हुई थी।

प्रश्न – हाल ही में किसे अंडमान निकोबार द्वीप समूह का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – मनोज पांडे।

प्रश्न – हाल ही में स्पेसएक्स ड्रैगन क्लू कैप्सूल के जरिए कौनसे दो वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पहुंचे ?

उत्तर – डगसल हर्ले और रॉबर्ट बेनकेन

व्याख्या – स्पेस एक्स अमेरिका की एक निजी अंतरिक्ष एजेंसी है। इसकी स्थापना 6 मई 2002 को एनल मस्क ने की थी। वर्तमान में एलन मस्क ही इसके मुख्य कार्यकारी अधिकार है। स्पेसएक्स का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में है।

प्रश्न – हाल ही में किस प्रकार के उद्यम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन चैंपियंस’ लांच किया ?

उत्तर – सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम

प्रश्न – हाल ही में किसे स्पात मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – प्रदीप कुमार त्रिपाठी। वर्तमान में केंद्रीय स्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं।

प्रश्न – हाल ही में डेलॉइट द्वारा जारी वैश्विक चिंता सूचकांक में कौनसा देश शीर्ष पर है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – हाल ही में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश कौनसा बन गया है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – हाल ही में आए चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ ने किन दो भारतीय राज्यों के सर्वाधिक प्रभावित किया ?

उत्तर – गुजरात व महाराष्ट्र

प्रश्न – हाल ही में खेलो इंडिया ई पाठशाला कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर – खेल मंत्री किरण रिरिजू ने

प्रश्न – हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश का नया डी.जी.पी. नियुक्त किया है ?

उत्तर – संजय कुंडु

प्रश्न – हाल ही में किस भारतीय राज्य ने K-FON नामक मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है ?

उत्तर – केरल

प्रश्न – कोविड-19 के मरीजों हेतु 1 लाख बिस्तर करने वाला पहला राज्य कौनसा बना ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रश्न – हाल ही में आऱबीआई ने किस बैंक पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ?

उत्तर – सिटी बैंक

वन लाइनर –

  • ‘अम्बुबाची मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? जिसे अभी हाल ही में रद्द किया गया है – गुवाहाटी
  • कोरोना (Covid-19) महामारी के बीच आम चुनाव कराने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा बना है – सर्बिया
  • हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘एकटू खेलो, एकटू पढ़ो’ योजना शुरुआत की गयी है – त्रिपुरा
  • हाल ही में केरल हाईकोर्ट के न्यायधीश कौन बने हैं – जस्टिस अनन्त मनोहर बदर
  • दुनिया के किस देश में सबसे बड़ा इंटरनेट प्रतिबन्ध लागू किया गया है – म्यांमार
  • चीन, जापान और ताईवान द्वारा दावा किये जाने वाला द्वीप कौनसा है – टोनोशीरो
  • 28 जून 2020 को कन्नड़ भाषा की प्रसिद्ध साहित्यकार गीता नागभूषण का निधन हो गया। उन्हें 2004 में उनके उपन्यास बदुकु के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?