दैनिक समसामयिकी 1 जुलाई 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 1 जुलाई 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 1 जुलाई 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

प्रश्न – हाल ही में कहाँ पर Rain Water Harvesting Project की शुरुवात की गई ?

उत्तर – गुजरात के बड़ोदरा में

प्रश्न – हाल ही में किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) मनाया गया ?

उत्तर – 30 जून

प्रश्न – हाल ही में भारत ने 600 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना हेतु किस देश के साथ समझौता किया ?

उत्तर – भूटान

प्रश्न – हाल ही में भारोत्तोलन की किस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई ?

उत्तर – संजीता चानू

प्रश्न – हाल ही में भारत का पहला लाइकेन पार्क किस राज्य द्वारा विकसित किया गया ?

उत्तर – उत्तराखंड

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने राष्ट्रीय स्मारकों को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान किया है।

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न – हाल ही में मलावी में हुए राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत हासिल हुई ?

उत्तर – लाजर चाकवेरा

प्रश्न – जर्मनी के किस फुटबालर ने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की ?

उत्तर – मारियो गोमेज

प्रश्न – हाल ही में प्रोजेक्ट प्लेटिना की शुरुवात किस राज्य में की गई ?

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – हाल ही में किस भारतीय लेखिका का निधन हो गया ?

उत्तर – गीता नागभूषण

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?