छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ( Chhattisgarh General Knowledge )

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ( Chhattisgarh General Knowledge ) – छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ तथा राजधानी यहाँ का सबसे बड़ा शहर रायपुर है। छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना है। वैदिक और पौराणिक काल से ही ‘छत्तीसगढ़’ विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। प्राचीन काल में इस क्षेत्र  को ‘दक्षिण कौशल’ के नाम से जाना जाता था, आधुनिक काल में छत्तीस गढ़ों ( किलों ) को अपने में समेटे इस क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ रखा गया है। छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों ( उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिसा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ) से लगती है।

छत्तीसगढ़ एक नजर में ( Chhattisgarh at a Glance )

राज्य का नामछत्तीसगढ़
स्थापना1 नवम्बर 2000
राजधानीनया रायपुर
सबसे बड़ा शहररायपुर
उच्च न्यायालयछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर ( स्थापित 1 नवम्बर 2000 )
क्षेत्रफल1,35,194 वर्ग किमी. ( देश में 10 वां स्थान )
कुल जिले27
सबसे बड़ा जिलाबस्तर
लोकसभा सदस्य11
राज्यसभा सदस्य5
विधानसभा सदस्य91 ( एक सदनीय )
प्रथम मुख्यमन्त्रीअजीत जोगी
राजकीय पशुवन भैंसा (जंगली भैंस)
राजकीय वृक्षसाल या सराय
राजकीय पक्षीपहाड़ी मैना (हिल मैना)
जनसंख्या2,55,40,196 ( देश में 16 वां स्थान, जनगणना 2011 के अनुसार )
जनसंख्या घनत्व189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. ( जनगणना 2011 के अनुसार )
लिंगानुपात991 महिलायें प्रति 1000 पुरुष ( देश में दूसरा स्थान )
साक्षरता70.04 % ( भारत में 27 वां स्थान ) { जनगणना 2011 के अनुसार }
भाषाहिंदी
प्रमुख लोकप्रिय लोकगीतभोजली, पंडवानी, जस गीत, भरथरी लोकगाथा, बाँस गीत, गऊरा गऊरी गीत, सुआ गीत, देवार गीत, करमा, ददरिया, डण्डा, फाग, चनौनी, राउत गीत और पंथी गीत।
प्रमुख नदियाँमहानदी, इन्द्रावती, शिवनाथ, अरपा, पैरी, खारुन
मुख्य झीलेंगंगा मुण्डा, बुद्धपारा
मुख्य फसलेंधान, मक्का
ISO 3166 कोडIN-CT
टाइम-ज़ोनIST ( UTC 05:30 )
वेबसाइटwww.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट व कार्यकाल

नाम कार्यकाल प्रारंभ कार्यकाल की समाप्ति पार्टी
अजीत जोगी 1 नवंबर 2000 05 दिसंबर 2003 कांग्रेस
रमन सिंह 07 दिसंबर 2003 17 दिसंबर 2018 BJP
भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2018 कांग्रेस

छत्तीसगढ़ विधानसभा – 2018

पार्टी सदस्य संख्या
कांग्रेस 68
भाजपा 15
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 05
बसपा 02
कुल 90

Leave a Comment