1 सितंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

1 सितंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 01 सितंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट जारी-

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान प्रणाली के प्रमुख चिकित्सकों की स्मृति में 12 डाक टिकिटों का एक सेट जारी किया है। साथ ही मोदी ने हरियाणा में 10 आयुष स्वास्थ्य औऱ आरोग्य केंद्रों की भी शुरुवात की। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने अगले तीन साल में 12500 आय़ुष स्वास्थ्य औऱ आरोग्य केंद्र खोलने के लक्ष्य को निर्धारित किया है।

पाँच राज्यों मे नियुक्त किये गए राज्यपाल-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के पांच राज्यों मे नए राज्यपालों को नियुक्त कर दिया है। नवनियुक्त राज्यपाल औऱ उनसे संबंधित राज्य निम्नलिखित हैं-

मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम – 2019

आज 01 सितंबर 2019 से देश में नया मोटर संशोंधन अधिनियम – 2019 लागू हो गया है। इसके तहत नियम तोड़ने वालों के लिये जुर्माने की रकम मे भारी वृद्धि की गई है। परंतु यह नियम मध्य प्रदेश, राजस्थान औऱ पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हो सका। इन तीनों ही राज्यों ने जुर्माने की रकम में भयंकर वृद्धि होने की बजह से अपने राज्यों में इसे लागू करने से मना कर दिया है। इन राज्यों ने इस तरह आम जनता की जेब पर भयंकर तरीके से बोझ डालने का विरोध करते हुए इसे अपने राज्यों मे लागू करने से मना कर दिया।

ड्राइविंग करते समय नियम तोड़ने पर लगे जुर्माने की सूची-

नियम उल्लंघन जुर्माना पहले जुर्माना अब
बिना हेल्मेट 100 1000
बिना सीटबेल्ट 100 1000
हॉस्पिटल के पास हॉर्न बजाना 1000
बिना बीमा 1000 2000
तेज रफ्तार 1000 2000
दो सबारी से ज्यादा 100 2000
ओबर स्पीड 400 2000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस 500 5000
मोबाइल यूज करना 1000 5000
ट्रैक्टर ट्राली पर रेट्रो टेप नहीं 2500 5000
नशे में गाड़ी चलाना 2000 10,000
बिना परमिट 5000 10,000
बिना कागज गाड़ी चलाना 5000 10,000
इमरजेंसी बाहनों को रास्ता न देना 10,000
प्रदूषण फैलाने पर 1000 10,000
ओवर लोडिंग 4000 20,000

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?