दैनिक समसामयिकी 22 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 22 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 22 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भू-खतरा प्रबंधन हेतु समझौता –

डीआरडीओ ने भू खतरा प्रबंधन से संबंधित पारस्परिक लाभ हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग  मंत्रालय के साथ समझौता किया।

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन –

देश के प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का हाल ही में देहांद हो गया है। इनका जन्म 16 अक्टूबर 1940 ई. को अमृतसर में हुआ था। इन्होंने साल 1980 ई. में फिल्म आशा में ‘तूने मुझे बुलाया’ गाया था। यह भजन बेहद पॉपुलर हुआ। इसके बाद साल 1983 ई. में अवतार के लिए ‘चलो बुलावा आया है’ गाया।

चीन ने अमेरिका के 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया –

चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सहित 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें पूर्व सलाहकार जॉन आर. बॉल्टन भी शामिल हैं। चीन ने अपने अंदरूनी मामलों में दखल देने का आरोप लगाते हुए ये प्रतिबंध लगाए हैं।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

किस राज्य सरकार ने हाल ही में बागवानी विकास मिशन की घोषणा की – गुजरात

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टैंडर्ड चार्टर बैंक पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया – 2 करोड़ रुपये

अडानी समूह ने हाल ही में कितने हवाई अड्डों के संचालन, विकास व प्रबंधन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से समझौता किया – तीन

आसियान सचिवालय, जकार्ता में भारत का अगला राजदूत किसे बनाया गया – जयंत खोबरागड़े

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?