26 अक्टूबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

26 अक्टूबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 26 अक्टूबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में आपातकाल की घोषणा –

अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसन ने कल 25 अक्टूबर को राज्य में आपातकाल की घोषणा की। यह घोषणा लॉस एजिंल्स औऱ सोमोना क्षेत्र में लगी भीषण आग के खतरे के चलते लगभग 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इस आग को बुझाने के लिए 1000 दमकल कर्मी, 500 दमकल वाहन, एक टैंकर औऱ हेलीकॉप्टर तक लगाए गए हैं। यह आग कैलिफोर्निया के जंगलों में 5000 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैली हुई है।

भारतीयों को वीजा में छूट देगा ब्राजील –

वर्तमान में ब्राजील कई देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, जापान औऱ आस्ट्रेलिया को लघु अवधि वीजा में छूट प्रदान कर रहा है। आज 26 अक्टूबर को ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने घोषणा कर बताया कि वर्तमान में जो छूट वह अन्य देशों को दे रहा है उस सूची में अगला नाम भारत का होगा।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?