मासिक समसामयिकी अगस्त 2020 (Monthly Current Affairs)

मासिक समसामयिकी अगस्त 2020 (Monthly Current Affairs August 2020) – वर्ष 2020 के अगस्त माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –

देश विदेश

  • भारतीय मूल के किस नेता को हाल ही में सिंगापुर में विपक्ष का नेता नामित किया गया – प्रीतम सिंह
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के नए उच्चतम न्यायलय भवन का उद्घाटन किया – मॉरीशस
  • विश्व की सबसे बड़ी परमाणु संलयन परियोजना किस देश में स्थापित की जा रही है – फ्रांस
  • हाल ही में किस देश ने सोशल मीडिया को विनियमित करने हेतु कानून को पारित किया है – तुर्की
  • हाल ही में किसे आइवरी कोस्ट का नया प्रधानमंत्री चुना गया – अमित बकाया
  • किस देश ने हाल ही में कोविड-19 के खतरे के चलते भारतीयों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है – कुवैत
  • अरब क्षेत्र का पहला परमाणु रिएक्टर किस देश ने स्थापित किया है – संयुक्त अरब अमीरात
  • हाल ही में किस देश ने महात्मा गाँधी के सम्मान में स्मारक सिक्के जारी करने का फैसला किया है – ब्रिटेन
  • भारत के किस पड़ोसी देश ने हाल ही में अपना नया नक्शा जारी कर भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिपुलेख, व लिंपियाधुरा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व जूनागढ़ को अपना हिस्सा बताया है – पाकिस्तान
  • हाल ही में चार्ल्स क्यू ब्राउन को किस देश का पहला अश्वेत वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • टिकटॉक ने अपना पहला यूरोपीय डेटा सेंटर कहाँ पर खोलने की घोषणा की है – आयरलैंड
  • भारतीय एयरटेल ने क्लाउड समाधान हेतु किसके साथ समझौता किया है – अमेजन
  • आई.पी.एल. -2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा – संयुक्त अरब अमीरात
  • हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाया है – चीन ने
  • किस देश ने हाल ही में भारतीय सैनिकों की स्मृति में स्मारक बनाने की घोषणा की है – बांग्लादेश
  • हाल ही में किसे बेलारुस का प्रधानमंत्री चुना गया – अलेक्जेंडर लुकाशेंको
  • भारतीय मूल की किस महिला को हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पद का उम्मीदवार बनाया गया है – कमला हैरिस
  • किस देश ने हाल ही में उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘एरो-2’ का  सफल परीक्षण किया – इराइल ने
  • भारत किस पड़ोसी देश के साथ सीधी नौका सेवा शुरु करने की तैयारी में है – मालदीव
  • हाल ही में किस देश में वेस्ट नाइल वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है – स्पेन
  • किस देश ने हाल ही में भारतीय मूल के डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस की कांस्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है – चीन
  • साल 2020 में रूस में होने वाले साझा सैन्य अभ्यास ‘कवकाज-2020’ से किस देश ने खुद को अलग कर लिया है – भारत
  • औसत मासिक वेतन की वैश्विक सूची में भारत 106 देशों में कितने स्थान पर है – 72वें
  • भारत ने हाल ही में मानवीय सहायता और आपदा राहत संबंधी व्यवस्था लागू करने के लिए किस देश से समझौता किया – सिंगापुर
  • स्वास्थ्य कारणों के चलते किस देश के प्रधानमंत्री ने पद छोड़ने का निर्णय लिया – जापान

भारतीय राज्य

  • हाल ही में भारत के किस राज्य की तीन राजधानियां बनाए जाने की घोषणा की गई है – आंध्र प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में चीन की सीमा से लगे किस भारतीय राज्य के गाँवों में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है – उत्तराखंड
  • हाल ही में भारत के किस राज्य ने वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है – उत्तर प्रदेश
  • केंद्र सरकार की शिक्षा नीति 2020 में वर्णित त्रिभाषा प्रणाली को किस राज्य ने खारिज किया है – तमिलनाडु
  • हरियाणा पंचायत चुनावों में अब कितने प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी – 50 प्रतिशत
  • राजस्थान राज्य सरकार ने न्यायिक क्षेत्र में अति पिछड़ा वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दी है – 5 प्रतिशत
  • हाल ही में किस राज्य की सरकार ने साल 1975-77 के आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों की पेंशन रोकने का निर्णय लिया है – महाराष्ट्र
  • हाल ही में किस राज्य की सरकार ने दिव्यांगों व बुजुर्गों को घर पर नकदी पहुंचाने का फैसला लिया – ओडिशा
  • किस राज्य के सभी स्कूलों की गुणवत्ता आंकलन हेतु सर्वेक्षण की घोषणा की गई है – पंजाब
  • हाल ही में बंगस आवास मेले का आयोजन कहां पर शुरु किया गया – जम्मू कश्मीर
  • किस राज्य ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुवात की – दिल्ली
  • हाल ही में किस राज्य ने अपने राज्य के शिक्षा बोर्ड के गठन की योजना बनाई है – दिल्ली
  • कहां पर रेलवे संग्रहालय की स्थापना की गई – हुगली (कर्नाटक)
  • किस राज्य ने हा ही में अपने शहरों में 16 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले हैं – उत्तर प्रदेश
  • केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किस राज्य को प्रथम रैंकिंग प्राप्त हुई – ओडिशा
  • किस राज्य में बाईचुंग भूटिया के नाम पर फुटबाल स्टेडियम बनेगा – सिक्किम
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए किस देश के साथ समझौता किया – इजराइल
  • संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा – केरल
  • केरल के कोच्चि में राज्य का पहला समुद्री एम्बुलेंस किस नाम से शुरु किया जा रहा है – प्रतीक्षा
  • नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में शीर्ष स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ – गुजरात
  • हाल ही में किस राज्य ने स्वयं को संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत लाने हेतु प्रस्ताव पारित किया है – अरुणाचल प्रदेश

अभियान व योजनाएं

  • किस राज्य सरकार ने हाल ही में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना को शुरु करने का निर्देश दिया – राजस्थान सरकार
  • हाल ही में किस राज्य ने ‘एक मास्क अनेक जिंदगी’ जन जागरूकता अभियान की शुरुवात की – मध्य प्रदेश
  • शहीद महेंद्र कर्मा तेंदू पत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना की शुरुवात किस राज्य में की गई – छत्तीसगढ़
  • किस राज्य ने हाल  ही में परिवार पहचानपत्र योजना की शुरुवात की है – हरियाणा
  • जनजातीय मामलों के मंत्रायल ने तृतीयक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने के लिए कौनसी परियोजना बनाई है – Trifood

नियुक्ति

  • हाल ही में किसे प्रधानमंत्री मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया – हार्दिक सचीन्द्र शाह
  • हाल ही में किसे गुजरात पुलिस का नया डी.जी.पी. चुना गया है –  आशीष भाटिया
  • जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है – मनोज सिन्हा
  • हाल ही में किसे उत्तराखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है – ओमप्रकाश
  • हाल ही में किसे एचडीएफसी बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया – शशिधर जगदीशन
  • सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल हाल ही में कितना बढ़ा दिया गया है – 18 माह
  • हाल ही में किसे भारत का अगला नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया – गिरीशचंद्र मुर्मु
  • संघ लोकसेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – प्रदीप कुमार जोशी
  • हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) का अतिरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – अमृत मोहन प्रसाद
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – पी. एस. रानीपसे
  • स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया – सोमा मोंडल
  • हाल ही में पेरु का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया – वाल्टर रोजर मार्टोस
  • हाल ही में अफ्रीकी देश केन्या में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है – वीरेंद्र पाल
  • सीमा सुरक्षा बल (एस.एस.बी.) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है – राकेश अस्थाना
  • हाल ही में मेघालय का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया – सत्यपाल मलिक
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हाल ही में किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया – गोवा
  • भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंधक निदेशक किसे नियुक्त किया गया है – अश्विनी भाटिया
  • वर्तमान में डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन हैं, जिनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है – सतीश रेड्डी
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है – तरुण गाबा

विज्ञान

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा हाल ही में मंगल ग्रह हेतु कौनसा मिशन लांच किया गया – ‘मार्स-2020’
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस एक्स का कौनसा अंतरिक्ष यान अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी पर बापस लौटा  क्रू ड्रैगन कैप्सूल

खेल

  • हरियाणा सरकार ने हाल ही में किसे खेल विभाग में उपमहानिदेशक नियुक्त किया है – बबीता फोगाट और कविता दलाल
  • क्रिकेटर इयोग मॉर्गन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं, वे किस देश के खिलाड़ी हैं – इंग्लैंड
  • हाल ही में भारत के किस क्रिकेटरों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – महेंद्र सिंह धोनी, और सुरेश रैना
  • राष्ट्रीय खेल व साहसिक पुरस्कारों की राशि में वृद्धि की घोषणा किसके द्वारा की गई – खेल मंत्री किरण रिजिजू

निधन

  • हाल ही में विलियम किर्क इंगलिश का निधन हो गया, वे कौन थे – वैज्ञानिक
  • हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ओमप्रकाश का निधन हो गया – अरुणाचल प्रदेश के
  • भारतीय नेता अमर सिंह का हाल ही में सिंगापुर में निधन हो गया, वे किस राजनीतिक पार्टी से संबंधित थे – समाजवादी पार्टी
  • हाल ही में इब्राहीम अलकाजी का 94 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया, वे कौन थे – नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक
  • किस देश के पूर्व राजनेता व नोबल विजेता जॉन ह्यूम का हाल ही में निधन हो गया – आयरलैंड
  • वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवाजी पाटिल निलांगेकर का हाल ही में निधन हो गया, वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं – महाराष्ट्र
  • भारत के किस लोकप्रिय शायर का हाल ही में निधन हो गया – राहत इंदौरी
  • भारत के किस पूर्व क्रिकेटर व मंत्री का हाल ही में निधन हो गया – चेतन चौहान
  • ब्लैक पैंथर के रोल के लिए विश्व प्रसिद्ध हॉलीबुड अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – चैडविक बोसमैन
  • किस राज्य की लोक गायिका अर्चना महंत का हाल ही में निधन हो गया – असम

पुरस्कार व सम्मान

  • हाल ही में किसे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा लाइफ टाइम उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया – अशोक साहनी
  • धर्मपद पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया – सुदर्शन साहू
  • तेंजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2019 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया – विंग कमांडर गजानंद यादव

पुस्तक व लेखक

  • हाल ही में ‘स्वच्छ भारत क्रांति’ नामक पुस्तक किसने लांच की – गजेंद्र सिंह शेखावत
  • पुस्तक Our Home : A Climate Appeal to The World किसके द्वारा लिखी गई – दलाई लामा और फ्रांट ऑल्ट

आर्थिक खंड

  • रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बिना इंटरनेट के कितने रुपये के ट्रांजेक्शन की सुविधा की शुरुवात की है – 200 रुपये
  • रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो दर कितनी बनाए रखने का निर्णय किया है – 4 प्रतिशत
  • चेक से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्ब बैंक ने किस सुविधा की शुरुवात की  है- पॉजिटिव पे
  • हाल ही में किस बैंक ने अपना 100 प्रतिशत म्यूचुअल फंड कारोबार जीपीएल फाइनेंस को बेच दिया – यस बैंक
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में कितनी सालाना आय तक के व्यवसाय पर जीएसटी फ्री किया है – 40 लाख

अगस्त माह के प्रमुख दिवस

  • 1 अगस्त – मुस्लिम महिला अधिकार दिवस
  • 1 से 7 अगस्त – विश्व स्तनपान सप्ताह
  • 3 अगस्त – विश्व संस्कृत दिवस
  • 6 अगस्त – हिरोशिमा दिवस
  • 9 अगस्त  नागासाकी दिवस
  • 9 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 20 अगस्त – सद्भावना दिवस
  • 20 अगस्त – अक्षय ऊर्जा दिवस
  • 21 अगस्त – विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
  • 22 अगस्त – धर्म व विश्वास के आधार पर हिंसा के शिकार लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 23 अगस्त – दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 26 अगस्त – महिला समानता दिवस
  • 29 अगस्त – राष्ट्रीय खेल दिवस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?