मासिक समसामयिकी फरवरी 2021 | Monthly Current Affairs in Hindi

मासिक समसामयिकी फरवरी 2021 (Monthly Current Affairs February 2021) – वर्ष 2021 के फरवरी माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –

देश-विदेश करेंट अफेयर्स

  • किस देश ने 679 मेगावाट की लोअर अरुण पनबिजली विद्युत परियोजना का ठेका भारत की सतलुज जल विद्युत निगम को दिया – नेपाल
  • साल 2020 में यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौसना देश बना – चीन
  • भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ के किस संस्करण का आयोजन 8 फरवरी से होगा – 16वें संस्करण
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार किस देश में सर्वाधिक कुष्ठ रोग के नए मामले आ रहे हैं – भारत
  • किस देश की सेना ने सत्ता का तख्तापलट कर देश में एक साल के लिए एमरजेंसी लागू कर दी है – म्यांमार
  • किस देश की सेना ने नई राज्य प्रशासनिक परिषद की घोषणा की – म्यामार
  • भारत व जापान के साथ एक रणनीतिक बंदरगाह टर्मिनल विकसित करने के समझौते से हाल ही में कौनसा देश पीछे हट गया – श्रीलंका
  • वह पहला अफ्रीकन देश कौनसा है जिसके साथ हाल ही में भारत ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये – मॉरीशस
  • हिंद महासागर क्षेत्र के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन 2021 की मेजबानी हाल ही में किस देश ने की – भारत
  • परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का हाल ही में किस देश ने परीक्षण किया – पाकिस्तान
  • किस देश के उप-प्रधानमंत्री डेमेक मेकोनन हसेन हाल ही में भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए – एथियोपिया
  • नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक में हाल ही में भाग लिया – बहरीन

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • संसद के किस सदन ने मोबाइल फोन में सत्र रिकॉर्ड करने के विरुद्ध चेतावनी दी – राज्यसभा
  • डफ एंड फेल्प्स कंपनी के अनुसार लगातार चौथे साल भारत का सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बना – विराट कोहली
  • भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का कौनसा संस्करण हाल ही में लांच किया गया – तीसरा
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसके प्रस्ताव पर हाल ही में किशोर न्याय अधिनियम 2015 में संशोधन को मंजूरी प्रदान की –  महिला और बाल विकास मंत्रालय
  • हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ पुल का उद्घाटन किया – असम
  • किस मंत्रालय ने हाल हा में नीली अर्थव्यवस्था नीति पर सुझाव आमंत्रित किये – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

राज्य वार करेंट अफेयर्स

  • किस राज्य सरकार ने 8 फरवरी से 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स फिर से खोलने की घोषणा की – राजस्थान
  • किस राज्य के करलापट वन्य जीव अभ्यारण्य में हाल ही में 6 हाथियों की मौत हो गई – ओडिशा
  • प्रधानमंत्री ने हाल ही में किस राज्य में रामनाथपुरम थुथुकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया – तमिलनाडु
  • चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन हाल ही में किस राज्य में किया गया – उत्तर प्रदेश
  • छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग हेतु किस राज्य ने अभ्युदय योजना की शुरुवात की – उत्तर प्रदेश

नियुक्ति

  • भारतीय मूल की किस महिला को नासा ने हाल ही में सीईओ नियुक्त किया है – भव्या लाल
  • हाल ही में राज्यसभा में विपक्ष का नेता किसे चुना गया – मल्लिकार्जुन खड़गे
  • एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष हाल ही में किसे बनाया गया है – जय शाह
  • भारतीय सेना का नया उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – ले. जनरल चंडी प्रसाद मोहंती
  • सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक हाल ही में किसे बनाया गया – प्रवीण सिन्हा
  • हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – एस. एन. सुब्रमण्यम
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का महानिदेशक हाल ही में किसे नामित किया गया – अजय माथुर

निधन

  • किस प्रसिद्ध इतिहासकार का हाल ही में निधन हो गया – द्विजेंद्र नारायण झा
  • विश्व व्यापार संगठन का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है – न्गोजी ओकोन्जो इवेला

विज्ञान प्रगति

  • भारत का पहला आर्द्रभूमि संरक्षण व प्रबंधन केंद्र कहाँ पर स्थापित किया गया – चेन्नई

आर्थिक जगत

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से कितने तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने हेतु 48000 करोड़ रुपये का सौदा किया – 83 विमान
  • कर्नाटक के किस जिले में 1400 टन लिथियम के भंडारण की जानकारी मिली है – मड्या जिला
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस राज्य में स्थित शिवम सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया – महाराष्ट्र
  • वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए ऋण सीमा कितनी निर्धारित की – 16.5 लाख
  • केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है – 74 प्रतिशत
  • उच्चतम न्यायालय ने किस म्यूचुअल फंड कंपनी को अपने यूनिट होल्डर्स को 9122 करोड़ रुपये वितरित करने का निर्देश दिया – फ्रैंकलिन टेम्पलटन 
  • टाटा समूह ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली कंपनी बिगवास्केट की कितनी हिस्सेदारी खरीद रहा है – 68 प्रतिशत
  • एशियाई विकास बैंक ने कोविड-19 से लड़ने हेतु 100 करोड़ का ऋण किसे प्रदान किया – मेदांता
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2021-22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी रहने का अनुमान लगाया है – 10.5 प्रतिशत

योजना, आयोजन व कार्यक्रम

  • एयरो इंडिया 2021 के आयोजन की शुरुवात कहाँ पर हुई – बेंग्लुरु
  • किस योजना की निगरानी हेतु हाल ही में एक एकीकृत पोर्टल को लांच किया गया – गोबर्धन योजना
  • पश्चिम बंगाल में गरीबों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने हेतु ममता सरकार ने कौनसी योजना लांच की – माँ
  • कैबिनेट ने हाल ही में टेलीकॉम और नेटवर्किंग उत्पादों हेतु किस योजना को मंजूरी दी – उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना
  • ‘ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट-2021’ अभ्यास का आयोजन कहाँ पर किया गया – हिंद महासागर

सूचकांक, रिपोर्ट व इंडेक्स

  • एकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के लोकतंत्र सूचकांक में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – नॉर्वे

खेल जगत

  • भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 87 साल बाद किस ट्रॉफी का आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा – रणजी ट्राफी
  • आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे (16.25 करोड़ रुपये) खिलाड़ी हाल ही में कौन बने – क्रिस मॉरिस

फरवरी के महत्वपूर्ण दिवस –

  • 2 फरवरी – विश्व आर्द्रभूमि दिवस
  • 4 फरवरी – अंतर्राष्ट्रीय मानव भ्रातृत्व दिवस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?