दैनिक समसामयिकी 17 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 17 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 17 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

श्याम सरन नेगी –

श्यामसरन नेगी भारत के पहले मतदाता है। इन्होंने साल 1952 के पहले आम चुनाव में पहला वोट दिया था। इनका जन्म 1 जुलाई 1917 को हुआ था। हाल ही में 17 जनवरी 2021 को इन्होंने 103 वर्ष की अवस्था में किन्नोर, हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में वोट दिया। ये एक स्कूली शिक्षक हैं।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन –

भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार गुलाम मुस्तफा का आज 17 जनवरी 2021 को 89 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इन्हें साल 1991 में पद्मश्री, 2006 में पद्मभूषण और साल 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। साल 2003 में इन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बागलकोट में किसान हितैषी परियोजनाओं का उद्घाटन –

केंद्रीय गृह मंत्री ने कर्नाटक के बागलकोट में 17 जनवरी 2021 को किसान हितैषी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु 8 ट्रेनों को हरी झंडी दी है। ये ट्रेनें केवडिया को अहमदाबाद, वाराणसी, रीवा, चेन्नई, दादर, प्रतापनगर व हजरत निजामुद्दीन से जोडेंगी।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

किस देश के प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया – ब्रिटेन

हाल ही में किस देश में फाइजर-बायोएनटेक एसई वैक्सीन लेने से 29 बुजुर्गों की मौत हो गई – नार्वे

खेल मंत्रालय ने सभी नए व अपग्रेडेड भारतीय खेल प्राधिकरण सुविधाओं का नाम किसने नाम पर रखने का निर्णय लिया है – खिलाड़ियों के

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?